शिक्षक नहीं मानते अफसरों का आदेश, छुट्टी रद्द फिर भी बंद रहा विद्यालय



जगेशरगंज। गुरु तेग बहादुर जयंती के अवसर पर सभी विद्यालयों में बृहस्पतिवार को अवकाश घोषित किया गया था। मगर बुधवार की शाम को ही अवकाश रद्द होने का आदेश भी आ गया था। अब यह छुट्टी 28 नवंबर को होगी । गुरुजी हैं कि अधिकारियों का आदेश नहीं मानते हैं। संडवा चंद्रिका के लोहंग पट्टी प्राथमिक विद्यालय और मॉडल प्राइमरी स्कूल सरायदली में बृहस्पतिवार को छुट्टी रद्द होने के बाद भी ताला लटकता रहा।





इससे स्कूल पहुंचने वाले बच्चों को लौटना पड़ा। खंड शिक्षा अधिकारी हरिनाथ सिंह ने बताया कि अवकाश को लेकर कुछ अध्यापक भ्रमित हो गए थे, जिन विद्यालयों में ताला बंद था। उनकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। संवाद