सरकारी स्कूलों में छात्र अनुपात से होगी शिक्षकों की तैनाती



लखनऊ। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की तैनाती करने की तैयारी फिर शुरू हो गई है। इसके लिए सभी विद्यालय के विषयवार छात्रों और शिक्षकों का ब्योरा मांगा गया है। ब्योरा आने के बाद विद्यालयवार समीक्षा होगी और फिर जरूरत के अनुसार शिक्षकों की तैनाती की इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्ष विजय किरन आनंद ने शनिवार को सभी डीआईओएस को निर्देश जारी किए हैं।






उन्होंने कहा है कि विद्यालयों में शिक्षकों की तर्कसंगत व समानुपातिक तैनात जरूरी है। इसलिए राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का व्योरा जुटाए। उन्होंने छात्र नामांकन कार्यरत शिक्षकों का विवरण निर्धारित प्रारूप में दस दिन में निदेशक माध्यमिक शिक्षा कार्यालयको उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।



माना जा रहा है कि ब्योरा जुटाने के बाद केवल जरूरत के अनुसार शिक्षकों को इधर उधर किया जाएगा, बल्कि किमया शिक्षकों व छात्रों के नामांकन की स्थिति को समक्ष भी हो सकेगी।