स्कूलों को संवारने में महोबा मंडल में अव्वल

महोबा स्कूलों को संवारने में महोबा जिले ने मंडल में पहला और प्रदेश की सूची में 10वां स्थान हासिल किया है। हमीरपुर की प्रदेश में 29वां और बांदा को 39वां स्थान मिला है। चित्रकूट 61वें स्थान पर है।






शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के लिए कायाकल्प योजना शुरू की है। इस योजना के तहत स्कूलों में सुंदरीकरण शुद्ध पेयजल, शौचालय, फर्नीचर समेत 19 बिंदुओं पर कार्य कराए जा रहे हैं।



स्कूलों में काम कराने में अभी तक वाराणसी जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है।

महोबा जिले के स्कूलों में 81 फीसदी काम हो चुका है।

बीएसए डॉ. अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले के स्कूलों में आरओ, महिला-पुरुष शौचालय, रैंप चहारदीवारी, वॉलपेंटिंग, वॉशवेशन, श्यामपट आदि के काम कराए गए हैं। कार्यों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। स्कूलों में बच्चे कार्य भी जल्द वहां 91 फीसदी काम कराया परे करा लिए जाएंगे।