कक्षा में बंदरों ने घुसकर शिक्षिका पर बोला हमला , बच्चों में मची भगदड़

 कानपुर: हविलिया गांव स्थित स्कूल school में कक्षा Class में घुसे बंदरों ने महिला शिक्षिका को काट लिया। शिक्षामित्र shikshamitra के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने बंदरों को भगाया। एक माह में बंदर गांव के छह लोगों पर हमला कर चुके है। सदर कोतवाली के रामलीला मैदान निवासी प्रिया त्रिपाठी उदी के हविलयां गांव के प्राथमिक विद्यालय prathmik vidyalaya में शिक्षिका हैं। बुधवार दोपहर साढ़े 3 बजे शिक्षका बच्चों को पढ़ा रही थीं, तभी दो बंदर कक्षा में घुस गए और उन पर हमला कर दिया। ये देखकर शिक्षामित्र रामबेटी ने ग्रामीणों को सूचना दी।






ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर कक्षा Class में पहुंचे और बंदरों को भगाया। ग्रामीण घायल शिक्षिका को लेकर उदी सीएचसी पहुंचे। बंदर ने शिक्षिका के चेहरे, गले और हाथ पर काटा है।



गांव village के हनुमंत सिंह ने बताया कि एक माह में बंदरों ने गांव के सुनील, जबर सिंह और ऋषि सहित छह लोगों को काटा है। डीएफओ अतुल कांत शुक्ला ने बताया कि मामला संज्ञान में है। रेंजर को हमला कर रहे बंदरों monkey को पकड़ने के लिए बोला गया है।