49 अभ्यर्थी एसीएफ आरएफओ-2021 का देंगे साक्षात्कार


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ)-2021 की मुख्य परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया।

तीन से 20 अप्रैल तक प्रयागराज में आयोजित मुख्य परीक्षा में 91 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। एसीएफ के एक और आरएफओ के 15 पदों के लिए क्रमश तीन और 46 कुल 49 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल होंगे। सचिव आलोक कुमार के अनुसार परीक्षाफल आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। साक्षात्कार के संबंध में अलग से सूचना दी जाएगी। एसीएफ/आरएफओ के 16 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्तूबर 2021 को हुई थी।