अधिसूचना प्रदेश के 30 पीपीएस आईपीएस बने


लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 1992 और 1993 बैच के 30 अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में प्रोन्नत किए जाने के संबंधित अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी है।


आईपीएस कैडर में प्रोन्नत होने वाले अफसरों में श्रवण कुमार सिंह, सर्वानंद सिंह यादव, हफीजुर्हमान, रमेश प्रसाद गुप्ता, केशव चंद गोस्वामी, ओमवीर सिंह, राजेश कुमार यादव, बबिता साहू, लाल साहब यादव, राजधारी चौरसिया, विनोद कुमार, ओम प्रकाश यादव, महात्मा प्रसाद, प्रबल प्रताप सिंह, राजेश कुमार, दयाराम, गिरिजेश कुमार, प्रेमचंद, डॉ. बीपी अशोक, संजय कुमार, दिनेश कुमार सिंह, चंद्र प्रकाश शुक्ला, ब्रजेश कुमार मिश्रा, आशुतोष शुक्ला, ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार राय, शिवाजी, अरविंद मिश्रा, आदित्य कुमार शुक्ला व अनिल कुमार सिंह शामिल हैं।