एडेड स्कूलों में रखे जाएंगे 22 हजार कर्मी, आउटसोसिंग से होगी नियुक्ति


लखनऊ : अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों में अगले महीने आउटसोर्सिंग पर 22 हजार कर्मचारी रखे जाएंगे। सभी स्कूल 15 दिनों के अंदर जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) कार्यालय को अपने यहां तृतीय श्रेणी व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के खाली पदों का ब्योरा देंगे। डीआइओएस मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय व मंडल स्तर पर गठित कमेटी इन पदों के हिसाब से जिलों के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी का चयन करेगी। यह प्रक्रिया महीने भर में पूरी की जाएगी


एडेड स्कूलों में महीने भर में मैनपावर उपलब्ध कराने के लिए निर्धारित किए गए टाइम टेबल के अनुसार अधिकारी खाली पदों का ब्योरा लेकर इन पदों पर कर्मियों की तैनाती तक की प्रक्रिया में अगर लापरवाही बरतेंगे तो कार्रवाई की जाएगी। हाईस्कूल स्तर के विद्यालयों में पांच कर्मियों को रखा जाएगा। वहीं इंटरमीडिएट कला वर्ग के विद्यालयों में सात कर्मचारी रखे जाएंगे। साहित्य के साथ-साथ अगर विज्ञान वर्ग की पढ़ाई स्कूल में हो रही है तो तीन अतिरिक्त कर्मी यानी 10 कर्मचारी रख सकेंगे.