मोहम्मद हजरती अली की जयंती 5 फरवरी और दीपावली 12 नवंबर को . रविवार के दिन होगी। इसी तरह महाशिवरात्रि 18 फरवरी, ईद-उल-फितर 22 अप्रैल और मोहर्रम 29 जुलाई शनिवार के दिन होगा। शनिवार और रविवार को सरकारी दफ्तरों में साप्ताहिक अवकाश होने रहता है। ऐसे में कार्मिकों को पांच छुट्टियों का नुकसान होगा।