अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ उप्र. प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधन में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी में है। संघ की ओर से चार सूत्री मांगों को लेकर 15 नवंबर को ईको गार्डन एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय धरना का फैसला लिया है।
लखनऊ, । डेढ़ दशक बाद एक बार फिर रोडवेज को निजी हाथों में सौंपने की साजिश का पुरजोर विरोध शुरू हो गया। परिवहन निगम के कर्मचारी संगठन एकजुट होकर शासन के इस फैसले पर बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है। इसके मद्देनजर रविवार को चारबाग बस स्टेशन पर रोडवेज कर्मचारी संघ के नेतृत्व में सभी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी।
बैठक में बताया गया कि नियमित और संविदा कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने 17 नवंबर को निजीकरण के विरोध में आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए बड़े आंदोलन की तारीख का एलान करेंगे। यह जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने दी।