लखनऊ : पिछडा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने पूर्व दशम छात्रवृत्ति की धनराशि छात्र - छात्राओं के खातों में 15 दिसंबर तक भेजने के निर्देश दिए। कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना एवं छात्रावास निर्माण योजना में तेजी लाने के लिए कहा है। मंत्री ने दिव्यांगजन भरण-पोषण योजना, कुष्टावस्था पेंशन योजना, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना, दुकान निर्माण एवं संचालन योजना, शल्य चिकित्सा अनुदान योजना की भी समीक्षा करते हुए अफसरों से कहा कि इन योजनाओं को और गति प्रदान की जाए।