*समस्त DIET प्राचार्य, BSA, BEO, SRG, ARP, DIET मेंटर्स एवं शिक्षकगण कृपया ध्यान दें:*
जैसा कि आप अवगत हैं कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता एवं लीडरशिप विकास पर विशेष बल दिया गया है। इसी क्रम में शिक्षकों / रिसोर्स पर्सन की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण 08 अगस्त 2022 से प्रारम्भ किया गया है|
तत्क्रम में पूर्व में प्रेषित सभी प्रशिक्षण को पुनः 30 नवंबर 2022 तक प्रारंभ कर दिया गया है उक्त से संबंधित लिंक्स/निर्देश *http://surl.li/dngxg* से प्राप्त कर सकते हैं।
जनपदवार प्रशिक्षण की वर्तमान स्थिति पीडीएफ में अवलोकनार्थ प्रेषित है। *प्राप्त आंकड़ों के अनुसार हमें ज्ञात हो रहा है कि ऑनलाइन प्रशिक्षण मे समस्त जनपदों का प्रदर्शन बहुत ख़राब रहा है, केवल 20-30% शिक्षकों ने ही सभी कोर्सेज पूर्ण किए हैं | यह बहुत ही खेदजनक स्थिति है |*
*अतः सभी DIET प्राचार्य, BSA, BEO, SRG, ARP, DIET मेंटर्स उक्त प्रशिक्षण से सभी को अनिवार्य रूप से जोड़ना एवं कोर्स 15 November, 2022 तक सभी शिक्षकों / रिसोर्स पर्सन से कोर्स 1- 35 पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में SPO स्तर से कठोर कार्यवाही की जायेगी |*