ब्लॉक के 10 स्कूलों को 'निपुण' बनाएगा एक एआरपी


आजमगढ़। परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सुधार के लिए विकासखंड स्तर पर तैनात अकादमिक रिसोर्स पर्सस (एआरपी) अब अपने क्षेत्र के दस विद्यालयों को निपुण 'विद्यालय के रूप में विकसित करेंगे। इसके लिए तय मानकों को उन्हें दिसंबर 2023 तक पूरा करना होगा इस पहल के जरिए अन्य शिक्षकों के समक्ष एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही निपुण लक्ष्य की समयबद्ध प्राप्ति के लिए उन्हें प्रेरित किया जा





सकेगा। जिले के 22 ब्लाकों में कुल 2703 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। जिसमें प्राथमिक विद्यालय 1721, उच्च प्राथमिक विद्यालय 455 व कंपोजिट विद्यालय 527 शामिल हैं। इसमें कुल करीब चार लाख 36 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। उक्त विद्यालयों को निपुण बनाने की योजना चल रही है। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा है। महानिदेशक के अनुसार प्रत्येक एआरपी अपने विकास खंड के 10 विद्यालयों का चयन कर 10 नवंबर तक सूची बीएसए के माध्यम से राज्य परियोजना कार्यालय को भेजेंगे। चयनित विद्यालय शिक्षक संकुल विद्यालयों के अतिरिक्त होंगे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि चयनित विद्यालयों में कक्षा तीन तक के सभी विद्यार्थियों द्वारा कक्षानुरूप निर्धारित दक्षताएं प्राप्त की जाएगी। भाषा व गणित विषय का शिक्षण योजना के अनुरूप कक्षा शिक्षण कार्य सुनिश्चित कराया जाएगा।




दैनिक, साप्ताहिक पाठ योजना भी पूरी करनी होगी। प्रतिदिन बच्चों के साथ एक गतिविधि अवश्य कराई जाएगी। विद्यालयों की समय सारिणी बनाकर शिक्षण कार्य सुनिश्चित किया जाएगा।