डेंगू से बचाव के लिए निर्देश, फुल पैंट-शर्ट में ही स्कूल आएं विद्यार्थी: बेसिक शिक्षा


बेसिक शिक्षा निदेशक शुभा सिंह की ओर से जारी निर्देश में सभी बीएसए को अपने जिलों के यह व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा गया है। इसके अलावा उन्होंने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अभियान भी कार्ययोजना के अनुसार चलाने को कहा है।


लखनऊ : डेंगू से बचाव के लिए बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े विद्यालयों में सभी विद्यार्थियों को पूरी बांह की शर्ट व फुल पैंट पहनकर बुलाने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक शुभा सिंह की ओर से जारी निर्देश में सभी बीएसए को अपने जिलों के यह व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा गया है। इसके अलावा उन्होंने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अभियान भी कार्ययोजना के अनुसार चलाने को कहा है। इसके अनुसार संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 31 अक्तूबर और दस्तक अभियान 15 से 31 अक्तूबर तक चलना है।