प्रधान अध्यापिका द्वारा प्रताड़ित शिक्षिका डीएम कार्यालय पहुंची, हुई बेहोश

मथुरा। जिला अधिकारी कार्यालय पर अपनी शिकायत लेकर पहुंची बेसिक शिक्षा की महिला शिक्षक अचानक बेहोश हो गई। इससे कार्यालय के आसपास मौजूद सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया। एंबुलेंस बुलाकर महिला को जिला अस्पताल भिजवाया गया।


महिला शिक्षक लंबे समय से अपनी पीड़ा लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से गुहार लगा रही थी लेकिन बीएसए स्तर से कार्रवाई न होने पर वह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। जैंत क्षेत्र अंतर्गत सकराया प्राथमिक विद्यालय नगला चमारान में तैनात है। ललिता शर्मा का आरोप है कि उसे प्रधान अध्यापिका द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। इस समस्या को लेकर वह कई बार बीएसए से मुलाकात कर चुकी है। लिखित शिकायत भी दे चुकी है लेकिन बीएसए के स्तर से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। परेशान ललिता ने शुक्रवार को डीएम का द्वार खटखटाया लेकिन इससे पहले ही डीएम कार्यालय परिसर में पहुंचकर बेहोश हो गईं। संवाद