अहरौला थाना क्षेत्र के हांसापुर गढ़ा बाग के पास सोमवार को शिक्षक से हुई लूट मामले में पुलिस घटना के दूसरे दिन भी बदमाशों तक नहीं पहुंच पायी मंगलवार को खंड शिक्षाधिकारी ने एसओ व एसपी को पत्र लिखकर शिक्षक से हुई 5700 रुपये लूट के मामले में कार्रवाई की मांग की।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले प्रमोद ( कुमार सिंह अहरौला क्षेत्र के प्रावि सुहवल पर बतौर सहायक अध्यापक है।
वह अहरोला कस्बा में किराये पर कमरा लेकर रहते हैं। सोमवार को छुट्टी के बाद कमरे पर जा रहे थे।
हांसपुर गढ़ा बाग के पास पल्सर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे से आतंकित कर उनसे 5700 रुपये लूट लिया।
मंगलवार को खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) जगदीश कुमार यादव ने एसपी व एसओ को पत्र लिखकर प्रकरण में त्वरित कार्रवाई की मांग की। कहा कि शिक्षक से हुई लूट की घटना से अन्य शिक्षकों में दहशत व आक्रोश है।