प्रधानाचार्य के खिलाफ छात्र ने की डीएम से शिकायत


पिपरा बाजार लीलाधर उपरा गांव के एक युवक ने पिपरा बाजार स्थित इंटर कॉलेज के शिक्षक पर गालीगलौज और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।





नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के लीलाधर छपरा गांव निवासी राहुल कुमार मिश्रा ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि पिपरा बाजार स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ता है, 10वीं का छात्र है। बीते 29 सितंबर को पानी पीने के लिए हैंडपंप पर गया तो वहां पर एक छात्र ने उसके साथ अभद्रता की। इसकी शिकायत राहुल ने विद्यालय के एक शिक्षक से की। छात्र का आरोप है कि इसपर शिक्षक ने कार्यवाही तो नहीं की लेकिन उल्टै युवक को ही गाली गुप्ता देने के साथ मारपीट कर विद्यालय से 10 दिन के लिए निष्कासित कर दिया।




इस मामले में छात्र के पिता चंद्रमौली मिश्रा ने सोमवार की विद्यालय पहुंचकर प्रधानाचार्य से घटना के बारे में शिकायत की तो उल्टे प्रधानाचार्य ने उन्हें कॉलेज से बाहर कर दिया। उधर, प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार पांडेय ने बताया कि युवक ने पहले शिक्षक के साथ अभद्रता की इसी बात को लेकर उसको डांटा गया था। छात्र का आरोप निराधार है।