विद्यालय का ताला तोड़कर अनाज और बर्तन किए चोरी

 

ललितपुर। धाना बार क्षेत्र के ग्राम देवरान में प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोर रसोई में रखा खाने पीने का सामान व बर्तन चोरी करके ले गए। प्रधानाध्यापक ने थाने में सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है।



ग्राम देवरान में पूर्व प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने विद्यालय के चैनल का ताला तोड़कर विद्यालय में बनी रसाई में रखे पचास किलोग्राम चावल की कट्टी, गेहूं, बच्चों के खाने पीने वाले बर्तन में 80 थाली व 80 गिलास, विद्यालय में रखा साउंड सिस्टम व माइक चोरी कर लिया। प्रधानाध्यापक रूप सिंह यादव ने बताया कि शनिवार के दिन तीन बजे शाम को स्कूल के ताले व लॉक बंद करके वह घर चले गए थे। सोमवार को सुबह नौ बजे जब स्कूल में आकर देखा तो चैनल का ताला टूटा हुआ पड़ा था और स्कूल के कागज व दस्तावेज, रसोई का सामान बिखरा पड़ा था। प्रधानाध्यापक ने इसकी सूचना थाना बार में दे दी है। संवाद