यूनिफार्म में नजर आएंगी आशा बहू और संगिनियां


लखनऊ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने निर्देशित किया है कि प्रदेश के सभी जिलों में कार्यरत प्रत्येक आशा एवं आशा संगिनी निर्धारित यूनीफार्म में ही कार्य करें। आशा एवं आशा संगिनियों द्वारा किसी भी बैठक में भाग लेने तथा सभी राजकीय कार्यों एवं क्षेत्र भ्रमण के दौरान यूनीफार्म में ही रहकर कार्य किया जाए।



उपमुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) द्वारा इस संबंध में समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। आशाओं एवं आशा संगिनियों के लिए निर्धारित यूनीफार्म की खरीद करने के लिए राज्य सरकार द्वारा धनराशि आवंटित की जाती रही है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी आशाओं एवं आशा संगिनियों को यूनीफार्म उपलब्ध कराये जाने के लिए प्रति आशा व आशा संगिनी को 1000 रुपये की दर से जिलों को धनराशि आवंटित की गयी है।