कर्मचारियों को पर्व पर मानदेय नहीं


प्रतापगढ़। अफसरों की लापरवाही व मनामनी के चलते दिवाली पर भी वन स्टाप सेंटर के कर्मचारियों को मानदेय नहीं दिया जा सका है। त्योहार पर मानदेय नहीं मिलने से कर्मचारियों में खासा असंतोष दिखा।





बता दें कि वन स्टाप सेंटर पर तैनात नौ कर्मचारियों को 21 महीने से मानदेय नहीं मिला है। जबकि प्रोवेशन कार्यालय में बजट डंप है। मानदेय के लिए कर्मचारियों ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर गुहार लगाई थी। अफसरों ने आश्वासन दिया था कि दिवाली पर्व से पहले उनका बकाया मानदेय भुगतान करा दिया जाएगा। इस बाबत जिला प्रोवेशन अधिकारी रनबहादुर वर्मा ने बताया कि मानदेय संस्था के जिम्मेदारों की लापरवाही से रुका है।