उत्तर प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के अभ्यर्थियों को इसी साल का जाति प्रमाणपत्र देना होगा। ऐसा न करने पर मेडिकल पीजी में उनका प्रवेश निरस्त हो जाएगा।
पीएमएचएस संवर्ग के अभ्यर्थियों को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाणपत्र देना होगा। तभी उनकी प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो सकेगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने यूपी नीट पीजी के तहत प्रवेश संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।