कमालगंज। शनिवार से परिषदीय विद्यालयों का समय सुबह नौ से तीन बजे का हो गया है। बदले समय में भी कुछ शिक्षकों की लेटलतीफी का रवैया नहीं बदला। स्कूल समय के 15 मिनट पहले पहुंचने के बजाय नौ बजे भी नहीं पहुंचे। जबकि बच्चे उससे पहले पहुंच गए। ताला बंद होने से बच्चे गेट के बाहर खड़े रहकर शिक्षकों का इंतजार करते रहे।
ब्लाक क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय रतनपुर में बच्चे स्कूल खुलने के पहले ही पहुंचने शुरू हो गए। सुबह 8:55 बजे तक काफी बच्चे विद्यालय के बाहर एकत्र हो चुके थे, लेकिन ताला पड़ा होने से बच्चे विद्यालय के अंदर नहीं जा पाए। कुछ बच्चे गेट के बाहर खड़े थे तो कुछ इधर-उधर खेल रहे थे। दो रसोइयां भी बाहर बैठी थीं। बच्चों ने बताया कि शिक्षक नहीं आए। कुछ अन्य विद्यालयों में भी शिक्षक से पहले बच्चे पहुंचे। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि
विभागीय निर्देश के तहत 15 मिनट पहले 8:45 तक शिक्षकों को पहुंचना चाहिए। हो सकता है कि ल पहला दिन होने से कुछ शिक्षक समय पर नहीं पहुंच पाए हो। आगे से लेटलतीफ शिक्षकों पर कार्रवाई होगी।