कस्तूरबा विद्यालयों में सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया जाएगा तैनात

एटा। जिले के 8 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को तैनात किया जाएगा। सरकार की ओर से विद्यांजलि योजना शुरू की गई है। इन बालिका स्कूलों के अलावा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भी शिक्षकों की कमी को दूर किया किया जाएगा।




विद्यांजलि योजना के तहत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की जाएगी इसके लिए शिक्षक समूहों का गठन होगा। सहायक और प्रधानाध्यापक पदों से सेवानिवृत्त शिक्षकों को चयनित किया जाएगा। ऐसे शिक्षकों से सेवाएं लेने के लिए 





शर्त भी रखी गई है। जिसमें शिक्षक की आयु 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य स्तरीय और राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षकों को वरीयता दी जाएगी। 



बीएसए संजय सिंह ने बताया कि शैक्षिक गुणवत्ता में और भी सुधार करने के उद्देश्य से सरकारी सेवानिवृत्त शिक्षकों को तैनात किया जाना है। इससे शिक्षकों की कमी दूर करने में मदद मिलेगी।