महानिदेशक की नियुक्ति का विरोध



प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा विभाग में महानिदेशक की नियुक्ति का विरोध होने लगा है। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री रामेश्वर पांडेय का कहना है कि विभाग में अतिरिक्त प्रभार के स्थान पर नियमित अपर मुख्य सचिव, शिक्षा निदेशक एवं अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) तथा मंडलों-जनपदों में संयुक्त शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षकों आदि की नियुक्ति की आवश्यकता है।