मानदेय के लिए रसोइयों ने बीएसए कार्यालय पर किया प्रदर्शन


श्रावस्ती। थारू बाहुल्य गांव के परिषदीय विद्यालयों में तैनात रसोइयों को विगत एक वर्ष से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। वहीं भारी बारिश के कारण इनकी फसल भी चौपट हो चुकी है। जिससे रसोइयों के सामने त्योहार कैसे मने इसका संकट भी उत्पन्न है। ऐसे में थारू समुदाय के रसोइयों ने शुक्रवार को बीएसए कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया।





इस दौरान रसोइयों ने लेखाधिकारी राकेश कुमार त्रिपाठी को ज्ञापन सौंप कर चालू शिक्षा सत्र का मानदेय भुगतान कराने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय रनियापुर, प्राथमिक विद्यालय ढाढूपुरवा, कंपोजिट विद्यालय वनमसहा व कटकुइयां कला की रसोइयां शामिल रहीं। इस दौरान लेखाधिकारी ने बताया कि सभी का मानदेय का भुगतान दीपावली से पूर्व कर दिया जाएगा।