शिक्षक की पिटाई से कक्षा तीन का छात्र घायल, शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग


मावरा तहसील क्षेत्र के पिसनारी स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन के एक छात्र को शिक्षक ने पीट दिया। आरोप है कि पिटाई से छात्र मायल हो गया उसे उप स्वास्थ्य केंद्र पर से जाकर उपचार कराया गया। घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजन ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों के साथ एसडीएम से मिले और प्रार्थनापत्र देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।



थाना मड़ावरा के ग्राम पिसनारी निवासी सुजान सिंह पुत्र नन्नू सिंह ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि उसका नौ वर्षीय पुत्र ओमकार प्राथमिक विद्यालय पिसनारी में कक्षा तीन का छात्र है बुधवार दोपहर उसे ग्रामीणों से




जानकारी मिली कि उसका बेटा पागल अवस्था में गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र में है। सुजान ने आरोप लगाया कि स्कूल में तैनात शिक्षक ने उसके बेटे को पीटा, जिससे वह घायल हो गया। जानकारी पर जब वह स्कूल पहुंचा तो उक्त शिक्षक ने उसके साथ अभद्रता करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। बताया गया है कि पिटाई में घायल हुआ बच्चा भयभीत है। 




इस दौरान ग्राम प्रधान सीतारानी, लक्ष्मण सिंह, मजबूत सिंह, राजपाल सिंह, धनीराम, राजीव सिंह आदि तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।



पिसनारी में शिक्षक द्वारा छात्र पीटने की शिकायत मिली है इस मामले में निजांच के बाद शिक्षक के दोषी पाए जाने पर कारवाई की संस्तुति की जाएगी। नरेश कुमार रावत, खंड शिक्षा अधिकारी