कम्पोजिट विद्यालय सलेमपुर के गुरुजी का पहाड़ा याद कराने का अंदाज हो गया वायरल, देखें वीडियो


बचपन में जब आप स्कूल जाते थे तो अक्षर ज्ञान और पहाड़ा सबसे पहले सीखा होगा। पहाड़ा तो स्कूल की प्रार्थना सभा के तुरंत बाद सुनाने को भी बोला जाता होगा। तब याद करना कठिन भी लगता था। लेकिन आज सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बच्चे बड़ी आसानी से पहाड़ा याद कर रहे हैं। उनके चेहरे पर कोई शिकन ना होकर खुशी दिख रही है।

जी हां, मऊ के कम्पोजिट विद्यालय सलेमपुर, देवलास का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें स्कूल के गुरुजी बच्चों को पहाड़ा याद करवा रहे हैं। वो भी गाते और झूमते हुए। गुरुजी का पहाड़ा याद कराने का ये अंदाज वायरल  हो गया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने धूम मचा दिया है।


गुरुजी जैसे-जैसे पहाड़ा बोल रहे हैं बच्चे भी उनकी तरह लय और सुर ताल के साथ पहाड़ा सुना रहे हैं। ये देखकर आपके मन में भी ये बात जरूर आई होगी कि काश हमें भी ऐसे ही पहाड़ा याद करवाया होता।