स्कूल में मिली खामियां, बीएसए और हेडमास्टर में बहस


ज्ञानपुर/गोपीगंज। डीघ ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनखरी में मंगलवार को उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब बच्चों के सामने ही निरीक्षण को पहुंचे बीएसए और हेडमास्टर के बीच गरमागरम बहस हो गई। जिससे कुछ देर के लिए बच्चे भी सकते में आ गए। आरोप है कि स्कूल में खामियां मिलने पर बीएसए ने नाराजगी जताई तो हेडमास्टर ने बहस करते हुए यहां तक कह दिया कि आपको जो करना है कर लीजिए…। बीएसए ने शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।




मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनखरी निरीक्षण करने पहुंचे। स्कूल में बीएसए को तमाम खामियां नजर आईं। मसलन स्कूल में गंदगी, सहायक अध्यापकों की छुट्टी स्वीकृत न करने, विद्यालय में अभी तक टाइल्स न लगने जैसी समस्याओं को लेकर प्रधानाध्यापक विजय शंकर रत्ना से सवाल-जवाब करने लगे। इस बीच बीएसए ने लापरवाही पर हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी। जिस पर प्रधानाध्यापक बिफर पड़े और कहा कि आपको जो करना हो कर लें, आप कार्रवाई करेंगे तो मैं भी चुप नहीं बैठूंगा। बच्चों के सामने ही हुए इस पूरे वाकये के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गई। बीएसए ने हेडमास्टर की अनुशासनहीनता को देखते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस संबंध में बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि अनुशासनहीनता पर हेडमास्टर को नोटिस जारी किया गया है। खामियों को लेकर स्पष्टीकरण न देने पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।