उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से उनके आवास पर मिला। संगठन की ओर से उप जिलाधिकारी सदर की ओर से शिक्षकों की लगाई गई बीएलओ ड्यूटी को निरस्त किए जाने की मांग की गई। इस संबंध में उपजिलाधिकारी सदर/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी चन्द्र प्रकाश पाठक को भी ज्ञापन दिया गया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी ने कहा कि कई प्रधानाध्यापक शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाई गई है। इसके कारण विद्यालय संचालन एवं शिक्षण व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।