प्रधानाध्यापक पर मनमानी का आरोप, जानें क्या है मामला





कसया क्षेत्र के ग्राम सभा मैनपुर के ग्राम प्रधान ने डीएम को शिकायती पत्र भेजा है। उन्होंने गांव के शिवपट्टी स्थित प्राइमरी पाठशाला के प्रधानाध्यापक पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।






ग्राम प्रधान प्रभुनाथ की तरफ से डीएम को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा कि इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनमानी ढंग से एमडीएम खाता का संचालन करते हैं।

एकल रूप से खाता से दो बार में 35,011 रुपया आहरित कर लिए हैं। इस संबंध में प्रधानाध्यापक अनिल द्विवेदी ने बताया कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। जांच में मामला सामने आ जाएगा।