18 October 2022

परिषदीय बच्चों की निपुण मूल्यांकन की परीक्षा आज


लखनऊ। शहर के प्राथमिक, जूनियर व कम्पोजिट स्कूल और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के दो लाख से अधिक बच्चे मंगलवार को निपुण मूल्यांकन परीक्षा देंगे। यह परीक्षा तीन सत्र में होगी। सरल ऐप के जरिए परीक्षा होगी। बीएसए अरुण कुमार ने शहर व ग्रामीण इलाकों के स्कूलों को जरूरी निर्देश जारी किये हैं।