सीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षक, दी चेतावनी

कौशाम्बी, सीडीओ ने शनिवार को स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पठन-पाठन की गुणवत्ता देखी। इस दौरान दो शिक्षक अनुपस्थित मिले। हालांकि शिक्षक जानकारी होने पर विद्यालय पहुंच गए थे। इस पर सीडीओ ने नाराजगी जाहिर की और चेतावनी दी। सीडीओ ने एमडीएम की भी गुणवत्ता देखी।



सीडीओ डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी कम्पोजिट विद्यालय सेहिया आमद करारी पहुंचे। कंपोजिट विद्यालय में 12 अध्यापक तैनात हैं। प्रधानाध्यापक रामनरेश हस्ताक्षर बनाकर गायब थे। एक शिक्षक गैरहाजिर मिले। अनुदेशक जितेंद्र सिंह भी अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने नाराजगी जताई और कार्रवाई कराने की चेतावनी दी है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मध्याह्न भोजन का निरीक्षण। मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन में सब्जी चावल दिया गया। सोयाबीन की सब्जी बनी थी, लेकिन गुणवत्ता सही नहीं थी। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। नगर पालिका के उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्र जमीन पर बैठ कर खाना खा रहे थे। सीडीओ ने कहा कि उचित नहीं है। एमडीएम शेड में ही छात्रों को खाना खिलाया जाए। धूल में बैठाना उचित नहीं है। परिसर के अंदर घास उगी थी, इसके अलावा गंदगी थी। बीएसए को निर्देश दिया कि अव्यवस्था को सुधारे और अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी करें। साथ ही कार्रवाई क्या की गई, इसकी जानकारी दें।