शिक्षकों का बनेगा रिपोर्ट कार्ड राज्यपाल को भेजी जाएगी रिपोर्ट


आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के शिक्षकों का मासिक रिपोर्ट कार्ड बनेगा। इसको राज्यपाल को भेजा जाएगा। इसके आधार पर ही शिक्षकों की तरक्की तय होगी। मंगलवार से कुलपति प्रो. आशु रानी ने नई व्यवस्था डेली अपडेट वीसी ई-मेल शुरू किया है। इसमें शिक्षकों को रोजाना की शैक्षणिक गतिविधि की जानकारी अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।
कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि इस ईमेल में शिक्षक अपना विशेष व्याख्यान शोध अध्ययन, सेमिनार, कांफ्रेंस और प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी अपलोड करनी होगी। इसमें शिक्षक का नाम, संकाय का नाम भी लिखना होगा। संकाय या फिर पढ़ाई के लिए किसी संसाधन, किसी विशिष्ट व्यक्ति के व्याख्यान की जरूरत या फिर अन्य कोई सुझाव है तो वह भी इस पर साझा कर सकते हैं। इसको रोजाना निगरानी की जाएगी। इससे संकाय में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार होगा। शिक्षकों में बेहतर करने का जज्बा भी बना रहेगा। इसी के आधार पर शैक्षणिक कार्य का आकलन होगा। इसकी रिपोर्ट राज्यपाल तक होगी।