शिक्षक के खिलाफ एससीएसटी के तहत रिपोर्ट दर्ज


थानाभवन क्षेत्र के गांव खानपुर मे प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक द्वारा कक्षा छह के छात्र के साथ मारपीट मामले में पीड़ित छात्र की मां की तहरीर पर पुलिस ने अध्यापक के खिलाफ एससीएसटी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।





थानाभवन क्षेत्र के गांव खानपुर निवासी पिंकी पत्नी अमर सिंह ने थानाभवन थाने में तहरीर दी कि उसके पुत्र हिमांशु को प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक ने पीटा थ जिससे हिमांशु बेहोश हो गया था। हिमांशु तो जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपशब्द कहे। इस मामले में पुलिस ने आरोपित अध्यापक माधव शर्मा के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।