प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ पर स्कूल की भूमि कब्जाने का आरोप


मुरादाबाद चंदौसी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक गौड़ ने प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों पर स्कूल की भूमि कब्जाने का आरोप लगाया है।




मामले में बीएसए ने शिक्षक संघ के अध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा है शिक्षक संघ का कहना है कि उन्होंने कोई कब्जा नहीं किया है। कहां पर सिर्फ शिक्षकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। यह शिकायत फर्जी है।





बीएसए ने स्पष्टीकरण में पूछा कि यदि शिक्षक भवन के लिए आवंटित भूमि शिक्षक संघ के नाम है तो उसकी प्रति उपलब्ध करवाएं। यदि यह भूमि शिक्षक संघ ने क्रय की है तो उसके कागजात उपलब्ध करवाएं। शिक्षक संघ किस आधार पर विद्यालय के भवन का उपयोग कर रहा है, इसका साक्ष्य उपलब्ध करवाएं।