निरीक्षण में दो शिक्षक व शिक्षामित्र नदारद, वेतन काटने के की संस्तुति


 अमृतपुर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को निरीक्षण में दो शिक्षक और दो शिक्षा मित्र स्कूल में नहीं मिले। उन्होंने शिक्षकों का एक दिन का वेतन व शिक्षा मित्रों का मानदेय काटने को संस्तुति की है।




मंगलवार को बीईओ अनूप कुमार सिंह ने जूनियर हाईस्कूल हीरानगर, जूनियर व प्राथमिक विद्यालय रतनपुर पमारान, प्राथमिक विद्यालय रुलापुर, प्राथमिक भावन गहलार, मनपुरा, प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल रंपुरा का निरीक्षण किया। उन्हें जूनियर हाईस्कूल हीरानगर में कायाकल्प का कोई काम होता नहीं मिला विद्यालय की स्थिति खराब मिली। प्रधानाध्यापक संतोष कुमारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।



प्राथमिक विद्यालय रुलापुर में शिक्षामित्र अनूप कुमार त्रिवेदी व रामबाबू मिश्रा गैरहाजिर मिले। प्राथमिक विद्यालय रतनपुर पमारान के सहायक अध्यापक प्रभात कुमार व जूनियर हाईस्कूल के सहायक अध्यापक अभिषेक कुमार भी नदारद थे। उन्होंने शिक्षामित्रों का मानदेय और शिक्षकों का वेतन काटने के की संस्तुति कर दी है।