बीएलओ ड्यूटी नहीं की तो शिक्षकों पर होंगी कार्यवाही

 बीएलओ BLO ड्यूटी Duty ना करने वाले शिक्षकों teachers पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ड्यूटी नहीं करने वाले शिक्षकों teachers के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. बता दें कि पिछले दिनों शिक्षकों ने भोजपुर में बैठक meeting का आयोजन कर बीएलओ BLO ड्यूटी Duty ना करने का एलान किया था. शिक्षकों का कहना था कि किसी भी कीमत पर बीएलओ BLO ड्यूटी Duty नहीं की जाएगी. अब मतदाता सूची को आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है. इसके अलावा निकाय चुनाव के लिए भी नए वोट बनने का काम चल रहा है.






नगर निकाय निर्वाचन के चलते बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के शिक्षकों teachers की चुनाव chunaav के बीएलओ में ड्यूटी लगी हुई. शिक्षक संघ बीएलओ BLO ड्यूटी Duty का विरोध कर रहा है. दो दिन पूर्व जिला शिक्षक संघ shikshak Sangh के बैनर तले भोजपुर खंड के एक विद्यालय में शिक्षकों teachers की बैठक हुई थी. बैठक में शिक्षकों ने बीएलओ BLO ड्यूटी का बहिष्कार का ऐलान किया था. ड्यूटी बहिष्कार से मतदाता सूची आदि का कार्य नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते आगामी निकाय चुनाव प्रक्रिया प्रभावित होने की आशंका पैदा हो गई है. इस मुद्दे को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए बीएलओ BLO ड्यूटी नहीं करने वाले शिक्षकों teachers पर कारवाई करने के चेतावनी दी है.