बल्दीराय (सुल्तानपुर)। एक और जहां पूरे देश में दो अक्तूबर को गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई, वहीं क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सफलेपुर में स्कूल का ताला तक नहीं खुला स्थानीय लोगों की शिकायत पर खंड शिक्षाधिकारी ने प्रधानाध्यापक समेत समस्त स्टाफ से दो दिन के अंदर लिखित जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर विभागीय कारवाई की चेतावनी दी है। गांधी जयंती पर बल्दीराय विकास क्षेत्र के सफलेपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक राकेश कुमार तथा शिक्षामित्र उदय प्रताप जब रविवार को सुबह विद्यालय पहुंचे तो स्कूल में ताला लगा हुआ था विद्यालय की चाबी प्रधानाध्यापक के पास थी, लेकिन वे काफी देर इंतजार करने के बाद भी विद्यालय नहीं पहुंचीं।
स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत बल्दीराय के खंड शिक्षा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी से की मामला संज्ञान में आने पर बीईओ बल्दीराय रोजी सिंह ने विद्यालय के समस्त स्टाफ से दो f दिन के अंदर जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। मामले की जानकारी बीएसए को भेजी है।