परिषदीय स्कूलों के बच्चों के प्रयोगों को मिलेगा प्रोत्साहन


परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत विज्ञान मॉडल और टीएलएम (टीचर्स लर्निंग मेटेरियल) का चयन पहले मण्डल स्तर पर करेगा और उसके बाद राज्य स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी में इन मॉडल को प्रदर्शित किया जाएगा।




 राज्य विज्ञान प्रदर्शनी के लिए शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनन्द ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सबसे पहले जनपद स्तर पर मॉडल का चयन किया जाएगा। चयनित मॉडल की रैंकिंग की जाएगी। इसके बाद हर जिले से एक विज्ञान, एक टीएलएम मॉडल को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में भेजा जाएगा। विजेताओं को मुख्यमंत्री पुरस्कृत करेंगे। राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं टीएलएम मेला नवम्बर के प्रथम माह में प्रस्तावित है। नवम्बर से पूर्व विकास खण्ड और मण्डल स्तर पर मॉडल का चयन करना होगा। प्रत्येक कस्तूरबा बालिका विद्यालय से भी मॉडल का चयन होगा।