अग्निवीर के लिए वायुसेना ने मांगे आवेदन


प्रयागराज । प्रयागराज स्थित
वायुसेना के मध्य वायु कमान और वायु सेना स्टेशन बमरौली में अग्निवीरों की भर्ती होगी। इसके लिए वायु सेना ने ऑफ लाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन 25 अक्तूबर तक डाक के माध्यम से फिर सीधे जमा किया जा सकता है।

वायुसेना की अग्निवीर योजना के तहत वायुसेना में मेस वेटर, कुक, सफाई वाला, वाटर करियर, नाई, धोबी, मोची, दर्जी, चौकीदार आदि पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए रविवार को ही मध्य वायु कमान मुख्यालय और वायुसेना स्टेशन बमरौली ने विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती में 18 से 23 वर्ष के युवा ही आवेदन कर सकते हैं।

आवेदक की लंबाई 152.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान की 20 नंबर की लिखित परीक्षा होगी। उसे उत्तीर्ण करने वालों को 30 नंबर का स्ट्रीम प्रोफिसिएंसी टेस्ट देना होगा। उसके बाद फिजिकल और फिर मेडिकल जांच होगी।