निलंबित प्रधानाध्यपिका ने चार महीने से नहीं सौंपा चार्ज

कानपुर शिवराजपुर ब्लॉक के संविलियन विद्यालय की निलंबित प्रधानाध्यापिका गीता त्रिपाठी ने निलंबन के चार महीने बाद भी वर्तमान प्रधानाध्यापिका को चार्ज नहीं सौंपा है। इस कारण कथाओं और मिड-डे मील के संचालन में दिक्कतें आ रही है।




स्कूल आने में अनियमितता बरतने पर 27 मई को पूर्व प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय बिल्हौर से संबद्ध कर दिया गया था। कुछ दिन पहले





बीईओ शिवराजपुर ने बीईओ बिल्लौर को पत्र लिख निलंबित प्रधानाध्यापिका से स्कूल का चार्ज दिलवाने की बात कही थी। पत्र में लिखा था कि निलंबित प्रधानाध्यापिका को अभी तक वित्तीय एवं अन्य अभिलेखों का चार्ज नहीं सौंपा है। अधिकाश अभिलेख अलमारी में रखे हैं, खेल सामग्री अपूर्ण है और कई कक्षाओं में ताले लगे हैं। चार्ज न मिलने से सिलिंडर खरीदने की भी परेशानी है। बीएसए सुरजीत सिंह ने बताया कि जल्द मौके पर जाकर स्थिति देखूंगा और चार्ज दिलाऊंगा।