जींस और टी शर्ट पहनकर विद्यालयों में न आएं शिक्षक


मुजफ्फरनगर। इंटर कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने वाले शिक्षकों की ड्रेस भी अलग छाप छोड़ती है। डीआईओएस ने निर्देश जारी किए है कि अब कोई भी शिक्षक जींस और टी-शर्ट में दिखाई नहीं देगा।



अपने कपड़ों की शालीनता की बच्चों पर छाप छोड़े।
सभी प्रधानाचार्यों को जारी पत्र में डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने कहा कि आदेशों के बावजूद कुछ विद्यालयों और कार्यालयों में शिक्षक और कर्मचारी टी-शर्ट और जींस पहनकर आ रहे हैं। यह शासन और विभाग के आदेशों की खुली अवहेलना है।




ऐसे सभी प्रधानाचार्य, शिक्षकगण तथा कार्यालय कर्मियों से अपेक्षा की जाती है कि अपनी स्वयं की गरिमा तथा पद की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए समुचित शालीन कपड़ों में विद्यालय आएं। यदि भविष्य में निरीक्षण के दौरान किसी को भी विद्यालय की गरिमा के विरुद्ध पोशाक में पाया जाएगा तो कर्मचारी आचरण नियमावली के अंतर्गत कार्यवाही को बाध्य होना पड़ेगा। डीआईओएस ने बताया कि मुख्य सचिव के निदेश है कि विद्यालयों में शिक्षक शालीन पोशाक में आए। उन्होंने बताया कि कोई ड्रेस कोर्ड सरकार ने जारी नहीं किया है, लेकिन पद की भी गरिमा होती है।