शिक्षिका की हत्या के आरोपी के माता-पिता भी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर


 अयोध्या। कोतवाली क्षेत्र के श्रीरामपुरम कॉलोनी में एक जून को हुई शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की दिनदहाड़े  हत्या करने के आरोपी के मां-बाप को भी पुलिस ने विवेचना में दोषी पाने पर बुधवार को गिरफ्तार किया है दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।






अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के श्रीरामपुरम कॉलोनी में एक जून को सुबह 11 बजे दिन में ही शिक्षिका सुप्रिया वर्मा अपने पिता के निर्माणाधीन मकान पर गई थी। उसके पति अपनी सास को लेकर बैंक में जरूरी कार्य से गए थे वहां से 22 मिनट के भीतर लौटे तो शिक्षिका जमीन पर पड़ी थी। उसे आनन-फानन मेडिकल कॉलेज दर्शननगर पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में एक माह बाद घटनास्थल के सामने रहने वाले भाजपा नेत्री अनीता सिंह के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया था। आरोपी की निशादेही पर पुलिस ने लूटे हुए 50 हजार रुपयों. में से 25 हजार नकद व जेवरात बरामद किये थे। इधर, मामले में विवेचना के दौरान नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने बुधवार को हत्या आरोपी को मां व भाजपा नेत्री अनीता सिंह व पिता दिग्विजय सिंह को भी भीखापुर प्राथमिक विद्यालय के पास से गिरफ्तार किया है। विवेचक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षिका की हत्या की विवेचना में मिले साक्ष्यों से पता चला कि शिक्षिका की हत्या की पूरी जानकारी आरोपी के मां-बाप को भी. थी। आरोपी ने लूटे हुए पैसों से मां बाप व बहन के लिए कपड़े जेवरात खरीदे थे। इसके बाद मां बाप के साथ मां वैष्णो देवी का दर्शन करने व पंजाब भी गए थे। इसके अलावा भी तमाम अन्य साक्ष्य पाए गए हैं। मामले में पुलिस ने हत्या की साजिश रचने की धारा बढ़ाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार से किया है। बताया कि दोनों को  न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया है।