मंत्री ने मदरसे में बच्चों से अंग्रेजी में की बात, गणित पढ़ाई


लखनऊ। अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने शनिवार को तड़के दारुल उलूम वारसिया का औचक निरीक्षण कर शिक्षा स्तर को परखा। उन्होंने अंग्रेजी की कक्षा में जाकर बच्चों से अंग्रेजी में बातचीत की। वहीं गणित के सवाल को ब्लैक बोर्ड पर खुद भी समझाया। अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी गोमतीनगर स्थित दारुल उलूम वारसिया शनिवार को सुबह असेंबली से पहले ही निरीक्षण करने पहुंच गए। राज्यमंत्री ने राष्ट्रगान में शामिल होने के बाद दीनी शिक्षा की कक्षाओं के साथ अंग्रेजी व गणित की कक्षा का भी निरीक्षण किया।





दानिश अंसारी ने बच्चों से अंग्रेजी में सवाल किए तो बच्चों ने अंग्रेजी में ही जवाब दिया। गणित की कक्षा में पहुंचकर बच्चों को गणित का सवाल समझाने के लिये ब्लैक बोर्ड पर खुद ही खड़े हो गए। राज्यमंत्री ने मदरसे की व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए कहा कि योगी सरकार मदरसों की तस्वीर बदलने की कोशिश कर रही है क्योंकि मुस्लिम युवा देश का भविष्य हैं। इसी कोशिश का नतीजा है कि मदरसों में आज दीनी तालीम के साथ अंग्रेजी, विज्ञान व गणित भी पढ़ाया जा रहा है। इससे छात्र मौलवी के साथ डॉक्टर, इंजीनियर भी बन सकते हैं।