बेसिक शिक्षकों ने सीखे बेहतर शिक्षण के टिप्स

 

सीडीओ समेत आला अधिकारियों ने लिया हिस्सा

गोण्डा, संवाददाता। ब्लॉक पंडरीकृपाल में ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापकों की कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को हुआ। गीता इंटरनेशनल स्कूल सुभागपुर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीओ गौरव कुमार, विशिष्ट अतिथि माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह बिट्टू सिंह रहे। कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी अजय त्रिपाठी के देखरेख में हुआ।



मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालयों के कायाकल्प के कार्यो को गम्भीरता से लेने के साथ उसे बेहतर बनाने के सुझाव ग्रामप्रधान व अध्यापकों से साझा किया। कायाकल्प के माध्यम से स्कूल की सूरत बदलने पर जोर दिया। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने विभागीय योजनाओं के लक्ष्य को हासिल करने पर जोर डाला। कार्यक्रम का संचालन सुरभि मौर्या ने किया। जिसमें कायाकल्प निपुण भारत, डीवीटी आज विषयों पर चर्चा हुई। विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करें सभी का दिल जीत लिया। प्राथमिक विद्यालय दत्तनगर बिसेन के कक्षा एक के छात्र आशुतोष ने शिक्षा पर कविता सुनाई। इस दौरान अरुणिमा शाही, जेपी यादव, पंकज सिंह, गोपाल जी श्रीवास्तव, कमलेश नारायण, संतोष गुप्ता हिमांशु त्रिपाठी, अंकिता सागर, सौम्या मिश्रा नित्या सिंह, विनीता वर्मा, नीलम पाठक, प्रिया चतुर्वेदी आदि रहीं।