रिटायर्ड शिक्षकों को पैसा डबल करने के का दिया झांसा, ठगी तेरा लाख रुपए


उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक रिटायर्ट शिक्षिका से रकम दोगुनी करने का लालच देकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि उससे फर्जी कंपनी के नाम पर ठगी की गई है।




ये मामला खागा के विजय नगर का है। अर्जुन सिंह की पत्नी लक्ष्मी देवी रिटायर्ड शिक्षिका हैं। उन्होंने बतयाा कि मैकूला नाम का शख्स उनके साथ काम करता था। रिटायर होने के बाद मैकूलाल विआल म्यूचुअल बेनीफिट निधि में डिप्टी डॉयरेक्टर के पद पर काम करने लगे। मैकूलाल उन्हें पैसा दोगुनी करने का झांसा दिया और धोखाधड़ी करके छह साल के लिए 13 लाख रुपये अलग-अलग कंपनियों में जमा करवाया। ये पैसा चेक और नगद जमा किए गए थे।

युवक को सांप ने काटा, नशे के धुत में कोबरा को सड़क पर पटक-पटक मार डाला

जब समय पूरा हो गया तो लक्ष्मी देवी ने पैसे भुगतान के लिए मैकूलाल से संपर्क किया लेकिन वह टाल मटोल करता रहा। आखिर में हर महीने 20 हजार रुपये देने का इकरार हुआ लेकिन इसके बावजूद लक्ष्मी देवी को पैसे नहीं मिले। अब पैसे मांगने पर मैकूलाल जान से मारने की धमकी दे रहा है। लक्ष्मी देवी ने मैकूलाल और फर्जी कंपनी के नाम मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।