सीबीएसई शिक्षकों के लिए 50 घंटे का प्रशिक्षण अनिवार्य


फिरोजाबाद। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को और से संचालित किसी विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए 50 घंटे का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों को बोर्ड क्रेडिट बैंक बनाएगा। आगे चलकर प्रशिक्षण हासिल करने वाले शिक्षक ही सीबीएसई से संचालित स्कूलों में पढ़ा सकेंगे।






नई शिक्षा नीति के तहत बोर्ड ने यह फैसला लिया है। इसके अंतर्गत जिले के 63 विद्यालयों में कार्यरत करीब 1400 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा 50 घंटे के प्रशिक्षण के दौरान 25 घंटे का प्रशिक्षण सीबीएसई के विशेषज्ञों की ओर से दिया जाएगा जबकि 25 घंटे का प्रशिक्षण सहोदया स्कूल एसोसिएशन समेत अन्य संगठनों की मदद से शिक्षकों को प्रदान किया जाएगा। दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले चरण में गणित विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी समेत अन्य परंपरागत विषयों तो दूसरे में गैर पारंपरिक विषयों के अंतर्गत मूल्यपरक शिक्षा, क्लास रूम मैनेजमेंट और स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस सहित अन्य विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।