3000 ग्राम पंचायत सचिव की भर्ती जल्द


लखनऊ, । प्रदेश की ग्राम पंचायतों में रिक्त पंचायत सचिव के तीन हजार पदों पर जल्द ही भर्ती होगी। राज्य के पंचायतीराज विभाग की ओर से इस बारे में पन्द्रह-पन्द्रह सौ रिक्त पदों पर भर्ती के लिए राज्य अधीनस्थ चयन आयोग को अधियाचन भेज दिया गया है।

यह जानकारी पंचायतीराज निदेशक अनुज झा ने दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आयोग जल्द ही इन रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पंचायत सचिव के कुल 8100 पद हैं। इनमें से तीन हजार पद काफी लम्बे अरसे से खाली चल रहे हैं।

ग्राम्य विकास अधिकारियों को मिला लिया जाए तो पंचायत सचिव का कामकाज सम्भाल रहे ऐसे अफसरों की कुल तादाद करीब 17 हजार बैठती है जबकि प्रदेश में 58 हजार से अधिक ग्राम पंचायतें हैं। इस तरह से इन तीन हजार रिक्त पदों पर भर्ती के बावजूद एक-एक पंचायत सचिव पर चार से पांच ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी रहेगी। पंचायतीराज निदेशक के अनुसार पंचायत सचिव का काम क्लस्टर पर होता है और स्वाभाविक है कि एक पंचायत सचिव को कई ग्राम पंचायतों का काम देखना पड़ता है।