पीसीएस 2022:- अभ्यर्थन वापसी का दें विकल्प


प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2021 में चयनित अभ्यर्थियों को 2022 से अभ्यर्थन वापसी का विकल्प देने की मांग उठी है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशान्त पांडेय ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत को ई-मेल भेजकर विकल्प देने का अनुरोध किया है।


प्रशांत का कहना है कि पीसीएस 2021 का परिणाम 19 अक्तूबर को जारी हो चुका है। आयोग की मंशा थी कि पीसीएस 2022 की मुख्य परीक्षा से पहले ही परिणाम जारी हो जाए, लेकिन उच्च न्यायालय में वाद विचाराधीन होने के कारण ऐसा नहीं हो सका। इसके चलते पीसीएस 2022 की परीक्षा में पीसीएस 2021 का साक्षात्कार देने वाले सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल हो गए।

अब जब पीसीएस 2021 का अंतिम परिणाम आ चुका है और 2022 की मुख्य परीक्षा समाप्त हुए बहुत समय नहीं हुआ है, तो बेरोजगार प्रतियोगियों के हितों को ध्यान रखते हुए पीसीएस 2021 में चयनितों को 2022 से अभ्यर्थन निरस्त कराने का विकल्प देने का कष्ट करें।