राजकीय विद्यालयों में चार साल से सहा. अध्यापक के पद खाली, 2018 के बाद नहीं हुई कोई नई भर्ती


 


प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में 2018 के बाद नहीं हुई कोई नई भर्ती
प्रयागराज । प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों यानी एलटी ग्रेड शिक्षक के पांच हजार से अधिक पद चार वर्षों से रिक्त पड़े हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने इन पदों पर भर्ती के लिए रिक्त पदों का अधियाचन भी मिल चुका है और अभ्यर्थियों को नई भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने का इंतजार है।






आयोग ने वर्ष 2018 में एलटी ग्रेड शिक्षक के पदों पर भर्ती की थी, जिसके बाद कोई नया विज्ञापन जारी नहीं किया गया। आयोग को एलटी ग्रेड शिक्षक के 5418 रिक्त पदों का अधियाचन मिल चुका है।

इनमें पुरुष वर्ग के 3341 और महिला वर्ग के 2077 पद शामिल हैं। आयोग को महीनों पहले अधियाचन मिल चुका है, लेकिन समकक्ष अर्हता पर स्थिति स्पष्ट न होने के कारण नई भर्ती शुरू नहीं हो पा रही है।