बेसिक स्कूलों के विद्यार्थियों की निपुण मूल्यांकन परीक्षा अब 18 अक्तूबर को




लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) की 8वीं तक की छात्राओं का शैक्षिक स्तर आंकने के लिए पायलट आधार पर लखनऊ मंडल में होने वाली निपुण मूल्यांकन परीक्षा (नेट) अब 15 अक्तूबर की बजाय 18 अक्तूबर को होगी। क्योंकि 15 व 16 अक्तूबर को पीईटी 2022 का आयोजन होना है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेशानुसार कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से और कक्षा 4 से 8 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा दोपहर 12.30 से 2 बजे तक होगी। इस पायलट परीक्षा में लखनऊ मंडल के लखनऊ, रायबरेली, हरदोई, लखीमपुर खीरी, उन्नाव व सीतापुर जिले के परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी और केजीबीवी की छात्राएं शामिल होंगे।